जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने अधिकारियों को दिया निर्देश
कुंदगोल में जनसंपर्क कार्यक्रम
हुब्बल्ली. जिलाधिकारी दिव्य प्रभु जीआरजे ने कहा कि लोग समस्याओं के बारे में सरकारी कार्यालयों में आवेदन करते हैं, तो अधिकारियों को तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया देनी चाहिए। अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निस्तारण में देरी न करते हुए तत्काल समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
जिलाधिकारी दिव्य प्रभु कुंदगोल स्थित सवाई गंधर्व स्मृति भवन में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी।
उन्होंने कहा कि 2023 में जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू हुआ है। यह कार्यक्रम सभी तालुक और जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रत्येक तालुक में सार्वजनिक प्रतिक्रिया कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना है। किसी भी आवेदन के लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है। इसलिए अधिकारियों को कम समय में लोगों की ओर से सौंपे गए आवेदनों का समाधान करना चाहिए। लोग अधिकारियों की ओर से की गई कार्रवाइयों को ऑनलाइन पर भी देख सकते हैं। लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा। साथ ही लोग बिचौलियों का शिकार नहीं होंगे। जिला प्रशासन लोगों के दरवाजे तक जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करता है।
15 जुलाई तक आवेदनों का निस्तारण करें
जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारियों को 15 जुलाई तक लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। आवेदनों को कम्प्यूटरीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाती है। आवेदनों को अनिवार्य रूप से स्वीकार करना चाहिए। लोगों की समस्याओं का समाधान बिना किसी रुकावट के होना चाहिए। ग्राम, तालुक और जिला स्तर के अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को जानना चाहिए और उसके अनुसार कार्य करना चाहिए। अधिकारियों को लोगों को सुशासन देने का प्रयास करना चाहिए। अधिकारियों को सक्रिय रहकर तेजी से कार्य करना चाहिए। अधिकारियों को समस्या का उचित समाधान खोजने में सक्रिय रहना चाहिए। लोगों की ओर से कोई भी आवेदन सौंपने पर अधिकारियों को उन्हें हस्तलिखित वापस देना चाहिए।
कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी ने सवाई गंधर्व भवन परिसर में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूप टीके., जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गोपाल बैकोड़, उपायुक्त शालम हुसैन सहित विभिन्न विभागों के जिला और तालुक स्तर के अधिकारी और जनता उपस्थित थे।
सरकारी प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रार्थना की। कुंदगोल तहसीलदार अशोक शिग्गांवी ने स्वागत किया।
जनता की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
जिलाधिकारी के सामने जनता ने कई मुद्दे रखे। फसल क्षति मुआवजा, पेंशन, सडक़, बिजली समस्या, पेयजल सहित विभिन्न मुद्दों पर 100 से अधिक आवेदन सौंपे गए।
जिलाधिकारी ने हेस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेस्कॉम के अधिकारियों को बिजली के खंभों को ठीक कराना चाहिए। साथ ही लोगों को आवश्यक बिजली की आपूर्ति करनी चाहिए। बिजली के कारण लोगों एवं मवेशियों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। तहसीलदारों को हेस्कॉम के अधिकारियों की ओर उठाए गए कदमों की निगरानी करनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने किसानों को बताया कि जिले के किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जा चुका है। इसके अलावा मुआवजा राशि अभी तक जारी नहीं की गई है। मुआवजा राशि जारी होने के बाद शेष किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपरप कहा कि कुंदगोल-मुल्लौल्ली सडक़ पर बारिश का पानी और नाली का पानी जमा होने से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इस सडक़ को जल्द से जल्द ठीक करानी चाहिए। खेतों तक जाने के लिए उचित सडक़ का निर्माण करवाना चाहिए। इस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शीघ्र राहत दिलाने का आश्वासन दिया।