बीकानेर के संदीप भोजक अब बॉलीवुड और हॉलीवुड में पहचाने जाने लगे हैं। छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाले बीकानेर के संदीप भोजक हॉलीवुड में पहचाने जाने लगे हैं। इन्होंने तेलगू और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। संदीप ने 10 से अधिक सीरियलों में काम किया है। इनमें हम पांच फिर से, जय संतोषी मां, बाजीगर, हम आपके घर में रहते हैं, दिया और बाती हम, नागार्जन शामिल हैं।