गुलाबी नगरी की सर्द शाम में अधीर भट्ट के लिखित नाटक धूम्रपान ने मध्यवर्ती में धूम मचा दी। सिने सितारों ने अपने अभिनय की चमक छोड़ दी। कॉर्पोरेट वल्र्ड की भागदौड़ को हास्य अंदाज में दर्शाया गया। आकर्ष खुराना के निर्देशन में अभिनेता कुमुद मिश्रा, अधिर भट्ट, शुभ्रज्योति भारत सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया। यह नाटक 2017 में थिएटर जगत के बहुप्रतिष्ठित मेटा अवॉर्ड के लिए 5 केटेगरी में सिलेक्ट हो चुका है।