No video available
– दूदू आते समय कलक्टर की कार को ट्रेलर ने मारी थी टक्कर
– राजस्व कार्यों की समीक्षा, राजपुरोहित के पास है दूदू का अतिरिक्त कार्यभार
दूदू. जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की कार को शुक्रवार दोपहर दूदू में ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। बेकाबू होकर कार डिवाइडर पर चढ़ गई थी। हादसे में कलक्टर और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए। हालांकि दुर्घटना के तत्काल बाद ही वे दूदू पहुंचे और राजस्व सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इतने बड़े हादसे के बाद भी उनके चेहरे पर किसी प्रकार की शिकन नहीं थी। उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के पास दूदू जिले का भी अतिरिक्त कार्यभार है। बैठक में उन्होंने ई-फाइल निस्तारण की प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया।
सीमाज्ञान प्रकरणों को 30 जून तक करें निस्तारित
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने जिले के तीनों उपखंड मुख्यालयों पर दर्ज राजस्व प्रकरणों की संख्या, निस्तारण की प्रगति, भूमि आवंटन के प्रकरण, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, खातेदारी अधिकार सहित विभिन्न भू-राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों व तहसीलदार को रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करने, रास्तों व सीमाज्ञान के प्रकरणों को 30 जून तक निस्तारित करने को भी कहा।
दूदू आते समय हो गया था हादसा
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दूदू पुलिया के पास हादसा हो गया था। जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सरकारी कार से जयपुर से दूदू आ रहे थे। उनकी कार ड्राइवर कमलेश वर्मा चला रहा था। दूदू पुलिया से पहले कार को सर्विस लेन में लेते समय पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी। जिसमें कलक्टर व चालक बाल-बाल बच गए थे।