3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

VIDEOफिर सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व सभापति राठौर

There is an allegation of erasing the records of the Municipal Council, forging documents

Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

May 03, 2022

बारां. नगरपरिषद की पत्रावलियों को गायब करने के आरोप में करीब आठ दिन पहले जिला कारागार से गिरफ्तार किए गए बारां के तत्कालीन नगरपरिषद सभापति कमल राठौर को पुलिस ने मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने सोमवार शाम से देर रात तक आरोपी राठौर के सत्संग भवन रोड स्थित आवास और विवेकानन्द पार्क के सामने स्थित कार्यालय पर छापामार कर सर्चिंग की थी। इस दौरान आरोपी राठैर के घर व दफ्तर से मुकदमे से सम्बंधीत कई मूल पत्रावलियां मिली है। इसके अलावा नगरपरिषद से सम्बंधीत कुछ अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए है। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नगरपरिषद का रिकॉर्ड विलोपन करने, दस्तावेजों की कूटरचित रचना करने और सरकारी राशि का दुर्विनियोग कर गबन करने के प्रकरण से सम्बंधीत सर्चिंग की गई थी। इस दौरान प्रकरण से सम्बंधीत मूल पत्रावलियों के अलावा नगरपरिषद से सम्बंधीत कुछ अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए है। अब इन पत्रावलियों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जांच कार्रवाई लम्बी चलेगी।