जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सांभरिया रोड पर पांच बीघा, कानोता में दो बीघा, सांगानेर के ग्राम सुखिया में पांच बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान यहां ग्रेवल और मिट्टी की सडक़ों और भूखंडों की दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा पृथ्वीराज नगर-दक्षिण स्थित कीर्ति सागर कॉलोनी के एफ ब्लॉक में अवैध रूप से बन रहे गोदाम को ध्वस्त किया गया।