6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

वीडियो: महिदपुर के जंगल से पकड़ा 50 किलोग्राम वजनी 11 फीट लंबा अजगर

वन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू, जिले से अब तक 13 अजगर पकड़ाए

Google source verification

उज्जैन. महिदपुर के गांव बीसलखेड़ी के जंगल से वन विभाग की टीम ने 50 किलो वजनी और 11 फीट लंबा अजगर पकड़ा है। इसके दो साल पहले भी बीसलखेड़ी से टीम ने अजगर पकड़ा था। अब तक जिले से कुल 13 अजगर पकड़ा चुके हैं इसी साल यह दूसरा अजगर है। जून माह में टीम ने बडनगऱ से 9 फीट का अजगर पकड़ा था। जिसे वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के बाद देवास के जंगल में छोड़ दिया था। महिदपुर से पकड़ाए अजगर को भी मंगलवार शाम को टीम ने देवास जिले के जंगल में छोड़ा है।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम प्रभारी मदन मोरे ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि महिदपुर के पास बीसलखेड़ी गांव के जंगल में विशाल अजगर झाडिय़ों में बेठा है। इस सूचना के बाद टीम के सोनू चौहान, राजेश चौहान, दिलीप शेर, संजय झा, वनरक्षक दिलीप ङ्क्षसह पंवार बीसलखेड़ी पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू किया। पकड़ाया अजगर 11 फीट लंबा और 50 किलो वजनी का है। जिसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद देवास के जंगल में छोड़ दिया। टीम का कहना है कि अजगर के लिए देवास के पहाड़ी जंगल अनुकुल है जहां वह लंबे समय तक जीवित ररह सकता है।
सूचना से गांव मेंं मच गया था हडक़ंप
वन विभाग टीम सदस्यों ने बताया कि सुबह सूचना पर गांव पहुंचे तो वहां हडक़ंप मचा था। लोग अजगर को लेकर भयभीत थे। उन्हें आशंका थी कि अजगर उनके पशुओं को नुकसान पहुंचा सकता है। टीम उक्त अजगर को पकडऩे पहुंची तो गांव वालों की भीड़ लग गई। टीम ने झाडिय़ों से पकड़ उसे पांच लोगों की मदद से वाहन में रखा और उज्जैन के पशु अस्पताल लाकर मेडिकल परीक्षण कराया।
अब तक 13 पकड़ाए
रेस्क्यू टीम के प्रभारी कमल मोरे ने बताया कि अब तक जिले से पकड़ाए अजगर में यह 13वां है। साल 2022 में भी टीम ने बीसलखेड़ी से 9 फीट का अजगर पकड़ा था। इस साल पकड़ में आया यह दूसरा अजगर है। इसके पहले जून में बडनगऱ से टीम ने 9 फीट करीब का अजगर पकड़ उसे भी देवास के जंगलों में छोड़ा है।