टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में दावेदारी जता रहे चेंजमेकर अकबर खान ने विधानसभा क्षेत्र के विकास का अपना विजन बताया…चेंजमेकर अकबर खान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता टोंक को रेल से जुड़वाना रहेगी, सरकार चाहे किसी की आए रेल तो लाकर रहेंगे। ताकि टोंक के विकास को पंख लग सके। खान ने कहा कि टोंक विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या है। इसके लिए वे बीसलपुर बांध का पानी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को प्रतिदिन दिलवाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि टोंक विधानसभा व जिले के किसानों को खेती के लिए टीएलसी के अनुसार पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। शहर, गांव व गलियों को सडक़ों से जुड़वाएंगे। अस्पतालों में चिकित्सक, दवाएं व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि निर्धन व मजदूरों के लिण् इसुजू गारमेंट व बीड़ी उद्योग सहित अन्य रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे।
शिक्षा के साथ-साथ क्षेत्र के प्रत्येक घर में बिजली की सुविधा, जगह-जगह पेड़-पौधे व पार्क आदि के जरिए हरियाली लाएंगे। इसके अलावा किसानों को कृषि यंत्र व खाद समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।