No video available
जयपुर. आमेर वार्ड तीन स्थित शिव कुंडा की तलाई में पिछले काफी समय से पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी गोपाललाल सैनी, सुंदर सैनी, पुखराज सैनी, खिलाड़ी सैनी, दुर्गा लाल, राजेंद्र, दीपचंद नंदकिशोर, नैंसी देवी त्रिलोकी देवी, लाडा देवी, मंजू देवी आदि महिलाओं ने बताया कि ढाणी सहित आसपास के इलाके में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आसपास की ढाणियों में बोरवेल है ना किसी प्रकार का कोई संसाधन है। और ना ही पाइपलाइन है। पानी की समस्या से गुस्साई आक्रोशित महिलाएं जलदाय विभाग पेयजल टंकी पर पहुंची और रोष जताया। इस दौरान कई महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई। वहीं कई लोग धरने पर बैठ गए। बाद मेें सूचना पर पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। इसके बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरी। एईएन लोकेश शर्मा मौके पर आए और चार बोरवेल करवाने का आश्वासन दिया तथा बीसलपुर पेयजल लाइन जल्दी से जल डलवाने और उसमें पानी चालू करवाने का आश्वासन देकर धरना दे रहे लोगों को शांत किया।