28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

पीएनबी में करंट से युवक की मौत, हंगामा…. देखें वीडियो ….

यह थीं मांगें हंगामा कर रहे लोग मृतक के आश्रित को सरकारी या संविदा पर नौकरी देने, मृतक की दोनों पुत्रियों के नाम 25-25 लाख रुपए की एफडी अथवा नकद राशि देने की मांग कर रहे थे। मृतक रवि की शादी पांच वर्ष पूर्व र्हु थी। उसकी दो बेटियां हैं।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 20, 2025

खेरली. कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार सुबह खेरली रेल निवासी युवक रवि पुत्र सुखराम कोली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व अन्य लोगों ने बैंक शाखा के सामने जमकर हंगामा और तोडफ़ोड़ कर दी। वे धरने पर बैठ गए और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। देर रात आर्थिक सहायता व संविदा पर नौकरी का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस के अनुसार रवि इस बैंक शाखा में बिजली सही करने गया था। बाथरूम में ट््यूबलाइट बदलते समय वह लोहे की सीढ़ी पर बिना चप्पल पहने कार्य कर रहा था। इसी बीच करंट के झटके से वह बाथरूम में गिर गया।
बैंक कर्मी उसे मैनेजर की गाड़ी से अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बैंक के बाहर हंगामे की सूचना मिलते ही डीएसपी कैलाश जाट सहित कठूमर व बहतूकला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बाद में एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल एवं तहसीलदार मदन जाट ने भी समझाइश का प्रयास किया। इसके बाद मृतक के परिजन सहित अन्य लोग थाने के सामने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उनको समझा कर हटाया, तो लोग फिर से बैंक पहुंचे और तोडफ़ोड़ की।

यह मिला आश्वासन
देर शाम बैंक कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विधायक रमेश खींची की मध्यस्थता से समझौता हुआ, जिसमें मृतक के परिजन उपस्थित रहे। राज्य सरकार की ओर से नियमानुसार जारी सहायता राशि 5 लाख रुपए, मृतक की दोनों बेटियों को दो लाख रुपए एवं मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी की शर्तों पर समझौता हुआ। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।