19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

बाबा रामदेव का मेला आज, भव्य रोशनी से सजे मंदिर

भाद्रपद शुक्ल दशमी पर सोमवार को बाबा रामदेव के मंदिरों में मेला भरेगा। इसके लिए रविवार को श्रद्धालुओं ने मंदिरों में कई तैयारियां की। कच्ची थेड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर (बड़ा मंदिर) को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। वहीं, बाबा की प्रतिमा को शृंगारित किया गया। जानकारी अनुसार मेले के उपलक्ष्य में रविवार रात मंदिर में जागरण भी हुआ।

Google source verification

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). भाद्रपद शुक्ल दशमी पर सोमवार को बाबा रामदेव के मंदिरों में मेला भरेगा। इसके लिए रविवार को श्रद्धालुओं ने मंदिरों में कई तैयारियां की। कच्ची थेड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर (बड़ा मंदिर) को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। वहीं, बाबा की प्रतिमा को शृंगारित किया गया। जानकारी अनुसार मेले के उपलक्ष्य में रविवार रात मंदिर में जागरण भी हुआ। इसमें गायक रमेश रंगीला सहित अन्य कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया। इधर, मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सेवादारों को उनके दायित्व सौंपे गए। संरक्षक श्योपत रेवाड़ व सेवादार सतपाल वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे हवन व इसके बाद दोपहर को भंडारा होगा। इसके लिए विजय कुमार, पूनम रेवाड़, मनजीतसिंह सोनू, समीर रेवाड़, मुकेश कंबोज, राजपाल चंदेल, मनजीत सैनी व अर्जुन वाल्मीकि सहित कई अन्य सेवादारों ने तैयारियां की। इसी प्रकार वार्ड चार व वार्ड दस स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में भी तैयारियां की गई।