श्रीगंगानगर। इलाके में नवसंवत्सर वर्ष 2080 का भव्य स्वागत किया गया। इलाके के विभिन्न संगठनों की ओर से बालिकाओं की ओर से रंगोलियां बनाई गई। वहीं शहर के मुख्य चौक चौराहों पर राहगीरों को तिलक लगाकर स्वागत किया। इधर, रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के आने पर तिलक लगाकर बंधन का धागा बांध कर अभिनंदन किया। हिन्दु नव वर्ष के साथ साथ नवरात्र का आगाज किया गया। मंदिरों में महामाई के जयकारों के जयघोष लगे। पहले दिन महामाई की अराधना करते हुए घट स्थापना की गई। मंदिरों में देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु पूजन सामग्री के साथ पहुंचे और वहां मूर्तियों के सामने दीप जलाकार आराधना की। नवरात्र का पहला दिन होने के कारण सुबह की आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु सुबह जल्दी ही तैयार होकर मंदिर पहुंचने की हौड़ सी लगी हुई थी। मां भगवती के विविध स्वरूपों के भक्तों ने दर्शन किया। वहीं घरों में भी विधि विधान से घट स्थापना की गई।
नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है। शुभ मुहुर्त में घटस्थापना का दौर चला। नवरात्र को लेकर बाजार से लेकर गली मोहल्ले की परचून की दुकानों के आगे अस्थायी स्टालों पर मिट्टी के कलश, कुण्डे, पौशक, चुनरी, माला प्रसाद नारियल, पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई। नवरात्रि स्थापना से दशमी तक प्रतिदिन मंदिरों में विभिन्न धातिर्मक आयोजनों की धूम रहेगीं। वही माता व बालाजी महाराज की विशेष झांकियां सजेंगी। जिला मुख्यालय पर दुर्गा मंदिर आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र हैं। इस मंदिर में माता के दरबार में नौ दिन तक शक्ति उपासना के लिए विशेष महाआरती आयोजित होती है। मंदिर के आसपास दुकानें पर पूजा की सामग्री की अधिक बिक्री भी होती है।
इधर, सामाजिक एकता मंच ने स्कूली बच्चों के साथ शहर के कई मार्गो पर राहगीरों के तिलक लगाकर हिन्दु नव साल की स्वागत किया। वहीं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष मुकेश गोदारा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर विक्रम संवत 2080 नव संवत्सर कार्यक्रम किया गया। ग्राहक पंचायत में कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले व्यक्तियों का तिलक व मोली बांधकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। गोदारा ने बताया कि हिंदू नव वर्ष हमारी परंपराओं एवं संस्कृति से जुड़ा विषय है। नववर्ष हमारी संस्कृति की पहचान है। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अमित सहारण,वीरेंद्र शर्मा, विजय भुवाल,मनीष नीरानिया,सुनिल बिश्नोई,राधेश्याम बिश्नोई, रजत कुमार, अमित वाडेरा,सुरज्ञान सिंह विकास जोशी,राकेश शर्मा उपस्थित रहे।