श्रीगंगानगर। विधायक राजकुमार गौड़ का कहना है कि ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने से ताकत बढ़ सकती है। छह न्याति ब्राह़मण संवर्गो को अब गिले शिकवे मिटाकर युवाओं के लिए एक मंच एक सूत्र पर काम करने की जरूरत है। विधायक गौड़ सारस्वत ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम रविवार को जवाहरनगर में स्थित मुकेश ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान महिलाओं से नए पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का आह़वान किया। विवाह विच्छेद के बढ़ रहे मामलों पर विधायक ने इस पर समाज को चिंतन करने की जरूरत बताया और कहा कि इससे सामाजिक तानाबाना छिन्न भिन्न हो जाएगा।
गौड़ ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज बनाने की मांग वर्ष 1970 में शुरू हुई थी लेकिन करीब 50 साल से ज्यादा समय तक कमजोर जनप्रतिधित्व होने से जनता को इंतजार करना पड़ा। इस बार यह परिपाटी बदल चुकी है। इलाका नए आयाम और विकास के मोड़ पर आ चुका है।इस दौरान विशिष्ट अतिथि संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश शर्मा, शिक्षाविद पी.एस. सूदन, राजकीय महाविद्यालय सादुलशहर की एसोसिएट प्रोफेसर पूनम दत्ता व समाजसेवी राकेश शर्मा थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में दसवीं बोर्ड के 11, बारहवीं बोर्ड के 11, स्नातक के 10, स्नातकोत्तर के तीन, प्रोफेशनल डिग्री के 9, स्टेट लेवल खेलकूद में 6, राजकीय सेवा में चयनित होने पर दो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर छह कुल 58 प्रतिभाओं को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान समाज के अध्यक्ष मनोज कपिल, राजन शर्मा, उपाध्यक्ष बलदेव कृष्ण शर्मा, सहसचिव नीरज शर्मा, अशोक जोशी, तषिन्द्र शर्मा निक्कू, प्रवीण गौतम, पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा, राकेश कपूरिया, अधिवक्ता जितेन्द्र पाराशर आदि मौजूद थे।समाज की बनाई जाएगी धर्मशाला
कार्यक्रम संयोजक पवन शर्मा ने समाज की ओर से कोरोनाकाल में रक्तदान शिविर सहित विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने समाज के भवन निर्माण के लिए उपस्थित सदस्यों से तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर सहमति प्रदान की। हालांकि विधायक ने भी भूखंड दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यशिका शर्मा, खुशी शर्मा, हर्षिता शर्मा, जतिन शर्मा, ऐंजल शर्मा, घृति शर्मा व खुशी शर्मा ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समां बांधा.