9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

अफीम मामले में एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज

सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर) .सूरतगढ़ तापीय परियोजना की आवासीय कॉलोनी के आर-3/1 आवास के बाहर सडक़ किनारे खाली पड़ी भूमि में हजारों की संख्या में लगे अफीम के पौधे जब्त करने के मामले में राजियासर

Google source verification

सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर) .
सूरतगढ़ तापीय परियोजना की आवासीय कॉलोनी के आर-3/1 आवास के बाहर सडक़ किनारे खाली पड़ी भूमि में हजारों की संख्या में लगे अफीम के पौधे जब्त करने के मामले में राजियासर पुलिस ने एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार देर शाम को थर्मल सहायक अभियंता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
राजियासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 17 मार्च को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसटी सहायक निरीक्षक दारासिंह व राजियासर थाना एसएचओ सत्यनारायण गोदरा के नेतृत्व में पुलिस व डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आर-3/1 आवास के नजदीक सडक़ किनारे लगे लगे 5270 पौधे अफीम के होने की आशंका में जब्त किए थे।
पुलिस द्वारा एफएसएल को भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट में अफीम के पौधों की पुष्टि होने के बाद राजियासर एसएचओ सत्यनारायण गोदरा की तरफ से राजियासर थाने में 8/18 एनडीपीएस एक्ट में शुक्रवार रात 8 बजकर 34 मिनट पर थर्मल सहायक अभियंता उदयसिंह मीणा 42 वर्ष पुत्र रामप्रताप मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सूरतगढ़ सिटी थाने को एसएचओ कृष्ण कुमार को सौंपी है।