सूरतगढ़. श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे स्थित गांव 22 एलजीडब्ल्यू के पास रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रक व ट्रोला में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रोला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक घायल हो गया। आपातकालीन सेवा 108 की मदद से घायल को यहां ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसका चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। वहीं मृतक के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी सुभाष बरोला मौके पर पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइड्रा की मदद से हटवाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई।
सदर थानाधिकारी सुभाष बरोला ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सैनीवाला(लूणकरणसर) निवासी सीताराम(25) पुत्र हंसराज राजसमंद से मार्बल से भरा ट्रक लेकर पंजाब के बठिण्डा जा रहा था। नेशनल हाइवे पर स्थित गांव 22 एलजीडब्लयू के पास श्रीगंगानगर की तरफ से आ रहे खाली ट्रोला ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक सीताराम घायल हो गया। वहीं, ट्रोला चालक बिठडिया (लूणकरणसर) निवासी सुखराम (35) पुत्र देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। आपातकालीन सेवा 108 की मदद से घायल को सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। शव को सीएचसी की मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।
हादसे के बाद लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया
गांव 22 एलजीडब्लयू के पास हुई सडक़ हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटवाए तथा यातायात व्यवस्था बहाल करवाई।