8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

गोशाला में बेसहारा गोवंश की हो रही है देखभाल

श्री सनातन धर्म महावीर दल गोशाला में जनसहयोग से करवा रहा विकास कार्य------सादुलशहर. संगरिया मार्ग स्थित शहीद भगत सिंह चौक के निकट श्री सनातन धर्म महावीर दल की भूमि में लम्पी काल से आजाद क्लब की ओर से व दानदाताओं के सहयोग से बेसहारा गोवंश की देखभाल के लिए गोशाला का संचालन किया जा रहा है।

Google source verification


सादुलशहर. संगरिया मार्ग स्थित शहीद भगत सिंह चौक के निकट श्री सनातन धर्म महावीर दल की भूमि में लम्पी काल से आजाद क्लब की ओर से व दानदाताओं के सहयोग से बेसहारा गोवंश की देखभाल के लिए गोशाला का संचालन किया जा रहा है। दानदाताओं के सहयोग से बेसहारा गोवंश को इस गोशाला में बेहतर सुविधाएं देने के लिए शैड आदि के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, ताकि बरसात, सर्दी व गर्मी के मौसम से गोवंश का बचाव हो सके। आजाद क्लब के सह-संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि इस गोशाला का संचालन लम्पीकाल से किया जा रहा है। उस समय यहां लम्पी बीमारी से ग्रसित शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को लाकर उपचार किया जाता था। वर्तमान में इस गोशाला का संचालन जन सहयोग से किया जा रहा है व 32 बेसहारा गोवंश की सार-संभाल की जा रही है। दानदाताओं के सहयोग से 16 गुणा 60 वर्ग फुट में शैड निर्माण, 15 गुणा 3 वर्ग फुट में थान, गोवंश के पीने के पानी के लिए 5 गुणा 15 वर्ग फुट में पानी की खेळ, पक्का फर्श आदि का निर्माण कार्य करीब अढ़ाई लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है। सेवादार सुभाष राजपूत की ओर से गोवंश के पीने के पानी के लिए एक टैंकर पानी प्रतिदिन मुहैया करवाया जा रहा है। गोशाला में गोवंश की देखभाल के लिए प्रतिदिन गो सेवक कृष्ण भिडासरा, मनीष शर्मा, आकाश वधवा, सचिन सैन, रेशम सिंह जग्गा, प्रीत मदान, अनुज सरदारशहरिया, पवन चराया, विक्रम वर्मा, संदीप शर्मा, राहुल शर्मा, गणेश कुमार आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गोशाला में प्रत्येक माह गोवंश की खुशहाली के लिए महिला मण्डल की ओर से ठाकुर जी का कीर्तन भी किया जाता है।