सादुलशहर (श्रीगंगानगर). उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव भवानी ङ्क्षसह देथा शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न राजकीय कार्यालयों में योजनाओं के क्रियान्वयन व विभागों में कार्य व्यवस्थाओं का फीडबैक लेने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को अनेक कमियां मिलने पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। देथा ने ग्राम पंचायत बनवाली, तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत समिति व बस स्टैण्ड स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, प्रशिक्षु आइएएस प्रतीक कुमार, सीइओ मोहम्मद जुनैद, एसडीएम योगेश ङ्क्षसह देवल, तहसीलदार पूनम कंवर, पंचायत समिति प्रधान निशान ङ्क्षसह संधू, नगरपालिका इओ हेमंत कुमार तंवर आदि थे।
जिला प्रभारी सचिव भवानी ङ्क्षसह देथा ने सर्वप्रथम गांव बनवाली स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए फ्लैगशिप योजनाओं के धीमे क्रियान्वयन पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधूरे पड़े लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा में श्रमिकों की कम संख्या पर निर्देश देते हुए मनरेगा में और कार्य स्वीकृत कर अधिकाधिक रोजगार दिए जाएं। इसके बाद सादुलशहर के तहसील कार्यालय में पहुंचकर राजस्व पटवारियों को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इसके साथ एसडीएम व तहसीलदार को पटवारियों के हल्के में जाकर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
———————————
सीएचसी के निरीक्षण के दौरान जताई नाराजगी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था में कमी, रोगियों व उनके साथ आने वाले परिजनों के बैठने के लिए व्यवस्था न होने, दंत चिकित्सा कुर्सी के खराब होने व पार्किंग अव्यवस्था पर बीसीएमओ डॉ. लक्ष्य ङ्क्षसह के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 55 लाख रुपए का फण्ड होने के बावजूद भी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में ढिलाई क्यों बरती जा रही है। उन्होंने इन कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति कार्यालय में देथा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी पालनहार व पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।