श्रीबिजयनगर (श्रीगंगानगर). कस्बे में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर एक कॉटन फैक्ट्री व दो किरयाना होलसेल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का व्यापारिक सामान जलकर राख हो गया। दो स्थानों पर आगजनी के चलते आसपास के क्षेत्र से अतिरिक्त दमकलें मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार मंडी में बुधवार अलसुबह साढ़े पांच बजे एक किरयाना होलसेलर की दो दुकानों में आग लग गई। दुकानों में आग की लपटें उठती देख नागरिकों ने इसकी सूचना दुकान मालिक व फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि तीन दमकलों की मदद से करीब ८ घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार श्रीबिजयनगर के रेलवे स्टेशन के पास बाघला एजेंसी और कौशल एजेंसी की दुकानों में सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें काफी ऊंचाई तक उठने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीबिजयनगर, रायसिंहनगर व अनूपगढ़ की फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरु किया। दोपहर 1 बजे तक आग पर अस्थाई रूप से काबू पाया गया।
दीवारें तोडक़र आग पर पाया काबू, प्रशासन भी पहुंचा
– आग पर काबू पाने के लिए दुकान के पीछे व साइड की तरफ से दीवार को तोड़ा गया। जिसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास सिरे चढ़े। आगजनी में 3 मंजिला इमारत में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही बिल्डिंग भी जर्जर हो गई। बिल्डिंग गिरने के खतरे से एक तरफ से रास्ते को अस्थाई रूप से बंद भी किया गया। वहीं आगजनी के कारण भयभीत अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को खाली कर सामान सडक़ पर रखा। आगजनी के कारण घटनास्थल के पास स्थित विद्युत लाइन को बंद किया गया। उधर आगजनी की सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस भी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार विवेक चौधरी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथराए, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र लेघा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अवि सिंह दानेवालिया सहित अन्य मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक सुशील शर्मा, फायरकर्मी सह प्रभारी गुरलाभ सिंह, ड्राइवर मोहित शर्मा, मनोहरलाल, मनीष कुमार, हनुमान सिंह, जयपाल, सुरेंद्र कुमार, गणेश शर्मा सहित अन्य आग पर काबू पाने में सहयोग किया।
कॉटन फैक्ट्री में लगी आग
– एक तरफ जहां दमकलें किरायाना होलसेल की दुकानों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी, इसी बीच दो घंटे बाद शिवपुरी के नजदीक एक कॉटन फैक्ट्री में भी आग लग गई। जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर रोड पर गांव शिवपुरी के नजदीक स्थित हनुमंत लाल एंड संस कॉटन फैक्ट्री में बुधवार सुबह 7.30 बजे आग लग गई। फर्म के मालिक प्रदीप कुमार ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी कॉटन फैक्ट्री पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरु किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में करीबन छह सौ क्विंटल नरमा रखा हुआ था। जिसमें से लगभग डेढ़ सौ किवंटल नरमा जलकर राख हो गया। फायर कर्मी मोहित शर्मा, मनोहर लाल व मनीष कुमार ने आग पर काबू पाया।