श्रीगंगानगर. पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले में चलाए गए एक दिवसीय हेलमेट जांच अभियान के दौरान शनिवार को 1432 वाहनों के चालान किए गए। जबकि पिछले दिनों चले इसी तरह के अभियान के दौरान पुलिस की ओर से 2 हजार से अधिक वाहनों के चालान हुए थे। लेकिन इस बार डेढ़ हजार भी चालान नहीं हो पाए।
जिले में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिना हेलमेट के वाहनों की जांच को चलाए गए अभियान के दौरान जिले में 1432 वाहनों के चालान हुए हैं। जिसमें शहर में ट्रेफिक पुलिस की ओर से 190 वाहनों के चालान भी शामिल है। पुलिस महानिदेशक की ओर से सडक़ हादसो की रोकथाम के लिए हेलमेट की जांच का यह दूसरा अभियान कराया है। इसके चलते जिले भर में पुलिस की ओर से बिना हेलमेट के निकलने वाले दुपहिया वाहनों के चालान किए।
यह भी पढ़ें: https://www.patrika.com/jhalawar-news/police-action-on-bike-riders-without-helmet-in-jhalawar-district-8286414/
इधर-उधर भागते रहे बिना हेलमेट के लोग
– शहर में हेलमेट जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर जाने वाले लोग पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस को खड़ा देखकर बिना हेलमेट वाले लोग वापस मुडकर चले गए। कई लोग तेज गति से भी वाहन लेकर निकल गए। दिनभर पुलिस बिना हेलमेट के वाहनों को पकडऩे के प्रयास में लगी रही।
दुपहिया वाहनों पर दिखाई दिए हेलमेट
– शहर में सुबह से ही अधिकतर लोग हेलमेट लगाकर घरों से निकले। जो कभी हेलमेट लगाकर नहीं जाते थे लेकिन शनिवार को वे भी हेलमेट सिर पर लगाकर आए। वहीं जो युवतियां व महिलाएं स्कूटी की डिग्गी में हेलमेट रखती थी और कभी लगाती नहीं थी। ऐसी युवतियां व महिलाएं भी हेलमेट लगाकर ही निकाली। कुछ ने पुलिसकर्मियों को देखकर दूर से ही हेलमेट लगा लिया।
काफी लोग बिना हेलमेट के भी दिखे
– शहर में शनिवार को काफी लोग दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के भी दिखाई दिए। जो जांच स्थल से पहले ही इधर-उधर गलियों में होकर निकल गए। कुछ बिना हेलमेट के वाहन चालक पुलिस को देखकर वापस भी लौट गए। इसी तरह सदर थाने के सामने बिना हेलमेट बाइक पर आ रही तीन युवतियां पुलिस को देखकर बीच रास्ते से ही मुड़ गई। जो खतरनाक साबित हो सकता था। ऐसे में पीछे से आ रहे वाहन भी बाइक से टकरा सकते थे।