मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी रवि (Ravi Kumar Sihag)कुमार सिहाग (Ravi Bishnoi) विवाह बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी IAS अधिकारी इशिता राठी (Ishita Rathi )से हुई है। इस विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रवि कुमार सिहाग(IAS Ravi Sihag) मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की विजयनगर तहसील के चक 3-बीएएम गांव से ताल्लुक रखते हैं..