20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

बारिश ने बढ़ाई चिंता, पानी में बहे दो मोटरसाइकिल

क्षेत्र में रविवार शाम करीब पौने सात बजे बारिश शुरू हुई। करीब सवा घंटा तक चली झमाझम से गलियों में पानी ही पानी नजर आया। इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते वार्ड सात की एक गली में खड़े दो मोटरसाइकिल जोहड़ की ओर बह गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से इन्हें बचाया। हालात ये थे कि रात करीब नौ बजे समाचार लिखे जाने तक भी बारिश का दौर जारी था। वहीं, करीब डेढ़ घंटे से विद्युत आपूर्ति भी ठप थी।

Google source verification

-श्रीकरणपुर में रविवार शाम सवा घंटा झमाझम
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में रविवार शाम करीब पौने सात बजे बारिश शुरू हुई। करीब सवा घंटा तक चली झमाझम से गलियों में पानी ही पानी नजर आया। इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते वार्ड सात की एक गली में खड़े दो मोटरसाइकिल जोहड़ की ओर बह गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से इन्हें बचाया। हालात ये थे कि रात करीब नौ बजे समाचार लिखे जाने तक भी बारिश का दौर जारी था। वहीं, करीब डेढ़ घंटे से विद्युत आपूर्ति भी ठप थी।
जानकारी अनुसार तेज बारिश से कस्बे के निचले इलाकों वार्ड तीन, चार, पांच, छह, सात, 17, 18 व 19 आदि की गलियों में पानी जमा हो गया। इस दौरान निकासी पानी के जोहड़ से सटे वार्ड सात व आठ के मध्य गली में घर के बाहर खड़े मोटरसाइकिल बह गए। ये मोटरसाइकिल वार्ड सात निवासी विपिन ग्रोवर व अमन कुमार के बताए गए। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से कस्बे में निकासी पानी के जोहड़ पूरी तरह भर गए हैं और इधर रविवार शाम तेज बरसात और आगामी दो-तीन दिनों में भी बारिश संबंधी चेतावनी से लोगों की चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुबह 13 एमएम तथा शनिवार को 31 एमएम बरसात हुई थी।