श्रीगंगानगर (Sriganganagar)की मेधावी छात्रा गीताली गुप्ता(Geetali Gupta) ने देश की प्रतिष्ठित विधि प्रवेश परीक्षा CLAT 2026 में ऑल इंडिया रैंक–1 हासिल कर न केवल जिले बल्कि पूरे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जैसे ही गीताली ने रिजल्ट देखा वो खुद चौंक गईं और उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..