इटावा. ट्रैवल गाइड में आज बात देश-दुनिया में प्रसिद्ध कालीवाह मंदिर की। कालीवाह माता मंदिर का रहस्य आज तक कोई नहीं जान सका। प्रतिदिन सुबह तड़के जब काली मां का मंदिर खोला जाता है तो अंदर पहले ही कोई पूजा कर चुका होता है। रोजाना गर्भगृह में ताजे फूल मिलते हैं। नवरात्र के मौके पर मां काली के इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। इस बार भी यहां श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जुट रही है।