सुलतानपुर. भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 24 अगस्त 2019 को संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय भ्रमण पर जिले में पहुंच रही हैं। उनके संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए 21 अगस्त को सांसद जिला विकास समिति की बैठक होगी, जिसमें सांसद मेनका संजय गांधी के दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तैयार किया जायेगा। सांसद जिला प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा कि सांसद निधि से जिले का चतुर्दिक विकास किया जाएगा।