भारत के विश्व कप विजेता बनते ही सूरत की सड़कों पर उत्साही युवकों की टोलिया हाथों में तिरंगा ध्वज और ढोल-ताशे लेकर निकल पड़ी। चारों तरफ भारत माता की जय-जयकार गूंजती रही। सूरत के हृदय स्थल भागल चौराहे पर हजारों युवकों ने देर रात तक जमा रहकर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। तस्वीर में शहर के अडाजन क्षेत्र में तिरंगे ध्वज के साथ जीत का जश्न मनाते युवक दिखाई दे रहे हैं।