17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO/ जेईई एडवांस्ड में चमके सूरत के विद्यार्थी

जत्सय जरीवाला बना गुजरात टॉपर

Google source verification

सूरत. आईआईटी गुवाहटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी किया। जिसमें फिर एक बार सूरत के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैकिंग में जगह बनाई। सूरत के जत्सय जरीवाला ने ऑल इंडिया रैंक में 24वां रैंक और गुजरात में पहला क्रम हासिल किया। उसके अलावा तीन विद्यार्थियों ने एआईआर टॉप 500 में स्थान हासिल किया है।

आईआईटी में प्रवेश के लिए आवश्यक जेईई एडवांस्ड् परीक्षा के आयोजन के बाद रविवार को इसके परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें सूरत का परिणाम भी शानदार रहा। कई विद्यार्थियों मैरिट में जगह बनाने में सफल रहे। जत्सय जरीवाला ने ऑल इंडिया रैंक में 24वीं रैंक हासिल करने के साथ ही गुजरात का टॉपर भी बना। जत्सय के अलावा ऑल इंडिया रैंक में निश्चय अग्रवाल ने 194, तेजस चौधरी ने 211, रौनक पुरी ने 213 और भूमिन हीरपरा ने 491 रैंक हासिल की।