प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 17 दिसम्बर को दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल हब डायमंड बुर्स और सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि सूरत की एक नई पहचान ग्लोबल सिटी के रूप में भी होनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार VNSGU वीएननएसजीयू में अलग-अलग भाषा के लिए एंटरप्रेन्योर की तैयारी करऐ, ताकि ग्लोबलाइजेशन युग में भाषा की दिक्कत ना हो। इसके अगले दिन 18 दिसम्बर सोमवार को ही वीएनएसजीयू में शिक्षा मंत्री और कुलपति की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेजिस शुरू करने का निर्णय किया गया। इसके बाद 11 भाषाओं जर्मन, फ्रेंच, कोरियन, स्पेनिश, जापानीज, रशियन, चाइनीज, डच, स्वीडिश और फिनिश सिखाने और सीखने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के अधिसूचना जारी की।