31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : वीएनएसजीयू में पढ़ाई जाएगी 11 फॉरेन लैंग्वेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय VNSGU (वीएनएसजीयू) फॉरेन लैंग्वेज पढ़ाने की प्रक्रिया को हाथों-हाथ लिया है। वीएनएसजीयू परिसर में जनवरी 2024 से ही फॉरेन लैंग्वेज के बैच शुरू हो सकता है। इस संदर्भ में विभिन्न भाषा सीखने-सिखाने के इचदुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। अब तक 114 से अधिक उम्मीदवारों ने विभिन्न विदेशी भाषा सीखने में रुचि दिखाई है, तो 15 से अधिक भाषा विशेषज्ञों ने पढ़ाने के लिए आवेदन किए हैं।  

Google source verification

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 17 दिसम्बर को दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल हब डायमंड बुर्स और सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि सूरत की एक नई पहचान ग्लोबल सिटी के रूप में भी होनी चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार VNSGU वीएननएसजीयू में अलग-अलग भाषा के लिए एंटरप्रेन्योर की तैयारी करऐ, ताकि ग्लोबलाइजेशन युग में भाषा की दिक्कत ना हो। इसके अगले दिन 18 दिसम्बर सोमवार को ही वीएनएसजीयू में शिक्षा मंत्री और कुलपति की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेजिस शुरू करने का निर्णय किया गया। इसके बाद 11 भाषाओं जर्मन, फ्रेंच, कोरियन, स्पेनिश, जापानीज, रशियन, चाइनीज, डच, स्वीडिश और फिनिश सिखाने और सीखने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के अधिसूचना जारी की।