गुजरात के सरकारी और अनुदानित स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट स्कॉलरशिप scholarship योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 25 हजार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप देने से पहले विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति की जानकारी मंगाई गई है। कक्षा में 80 फीसदी उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को ही इस स्कॉलरशिप का लाभ देने का नियम बनाया गया है। साथ में स्कॉलरशिप दो चरणों में दी जाएगी। प्रथम सत्र में की गई उपस्थिति पर दूसरे सत्र की स्कॉलरशिप मिलेगी।