प्रदेश में एमबीए के 9 सरकारी कॉलेजों में 425 और 123 स्वनिर्भर कॉलेजों में 13,303 सीटें हैं। कुल मिलाकर 132 एमबीए कॉलेजों में 13,728 सीटें हैं। एमसीए के 9 सरकारी कॉलेजों में 310 और 58 स्वनिर्भर कॉलेजों में 5780 सीटें हैं। कुल 67 एमबीए कॉलेजों में 6090 सीटें हैं। दोनों पाठ्यक्रमों को मिलाकर कुल 19,815 सीटें हैं। आने वाले दिनों में एमबीए के नए 13 कॉलेजों को मान्यता मिल सकती हैं। इसलिए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल ACPC प्रवेश समिति ने इन सीटों के लिए जिन विद्यार्थियों ने सीमेट प्रवेश परीक्षा दी है, उन्हें ही पंजीकरण करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में अन्य राज्य के विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई है।