1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : MBA-MCA कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया का आगाज

सूरत. ADMISSION 2023 प्रदेश के एमबीए-एमसीए MBA-MCA कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया का आगाज हो गया है। विद्यार्थियों को 27 जून से लेकर 17 जुलाई तक प्रवेश के लिए पंजीकरण करने का आदेश दिया गया है। प्रथम चरण में कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमेट) परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को ही पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है।

Google source verification

प्रदेश में एमबीए के 9 सरकारी कॉलेजों में 425 और 123 स्वनिर्भर कॉलेजों में 13,303 सीटें हैं। कुल मिलाकर 132 एमबीए कॉलेजों में 13,728 सीटें हैं। एमसीए के 9 सरकारी कॉलेजों में 310 और 58 स्वनिर्भर कॉलेजों में 5780 सीटें हैं। कुल 67 एमबीए कॉलेजों में 6090 सीटें हैं। दोनों पाठ्यक्रमों को मिलाकर कुल 19,815 सीटें हैं। आने वाले दिनों में एमबीए के नए 13 कॉलेजों को मान्यता मिल सकती हैं। इसलिए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल ACPC प्रवेश समिति ने इन सीटों के लिए जिन विद्यार्थियों ने सीमेट प्रवेश परीक्षा दी है, उन्हें ही पंजीकरण करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में अन्य राज्य के विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई है।