SURAT VIDEO : देखिए राजस्थान पत्रिका की खबर के बाद बदल गया नागरिक सुविधा केंद्र का नजारा
सूरत. अठवालाइंस के नागरिक सुविधा केंद्र CIVIC CENTER में नागरिकों को हो रही परेशानी की खबर राजस्थान पत्रिका में बुधवार को प्रकाशित होते ही दूसरे दिन वहां नजारा ही बदल गया। प्रमाण पत्र के लिए आए नागरिकों के फटाफट टोकन बनने लगे और अधिकारी भी समस्या सुनने लगीं। केंद्र की कार्य प्रणाली में बड़ा बदलाव नजर आया।