सूरत. घरों के नल और वॉशबेसिन, बाथरूम की पाइपलाइन से पानी के बदले कीचड़ निकलने लगा तो लोग अचंभित हो गए। पूरी सोसायटी में ऐसे हालात हो गए मानो कीचड़ का ज्वालामुखी फटा हो। यह घटना वराछा की विठ्ठल नगर सोसायटी में सोमवार सुबह हुई। सूचना मिलते ही मनपा प्रशासन मौके पर पहुंचा।
विठ्ठल नगर निवासियों ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक पानी की पाइपलाइन से पानी के बजाय कीचड़ निकलने लगा। घरों में और पूरी सोसायटी में कीचड़ ही कीचड़ हो गया। बिन बारिश कीचड़ फैलने से लोग परेशान हो गए। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों की भीड़ विठ्ठल नगर सोसायटी के हालात देखने पहुंचने लगी। उधर, जानकारी मिलते ही मनपा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी वजहों की जांच शुरू की। लोगों का आरोप है कि पास में ही मेट्रो रेल का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि मनपा प्रशासन फिलहाल कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।