वीएनएसजीयू की एकेडमिक काउंसिल (एसी) की बैठक में विश्वविद्यालय परीक्षा से संबंध निर्णय लिए गए। बीसीए और बीएससी कंम्पयूटर साइंस सेमेस्टर-6 की 12 और 13 फरवरी की परीक्षा के साथ वीएनएसजीयू परीक्षा का आगाज होगा। इसके बाद बीसीए और बीएससी के सेमेस्टर 1, 3 और 5 की 19 मार्च से एटीकेटी की परीक्षा शुरू होगी। 24 मार्च से रेगुलर विद्यार्थियों की परीक्षा का शुरू होगी। इसके साथ एकेडमिक काउंसिल ने परिणाम में सबसे अधिक सीजीपीए हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित करने का तय किया है। इसके अलावा सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का भी तय किया गया है।