गुजरात बोर्ड GSEB 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होने वाली है। परीक्षा के शेष दिन बचे है, ऐसे में बोर्ड इसकी तैयारियों में तो विद्यार्थी पढ़ने में व्यस्त है। हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी नकल के आरोप में पकड़े जाते हैं। नकल पर अंकुश पाने के लिए बोर्ड ने सीसी कैमरा से लेस स्कूल और कक्षा को ही परीक्षा भवन व परीक्षा खंड बनाना शुरू किया है। प्रश्नपत्र पूरा होते ही सभी सीसी कैमरा की फुटेज की जांच होती है। फुटेज में कोई विद्यार्थी शंकास्पद नजर आए तो उस पर नकल का आरोपी मान आचार संहिता समक्ष केस चलाया जाता है। परीक्षार्थी नकल के आरोपी ना बने इसलिए बोर्ड ने 33 गतिविधियों को नकल की सूची में शामिल किया है। इस दिशा निर्देश को सार्वजनिक किया गया है, जिससे विद्यार्थी इसे पढ़ नकल से बच सके।