31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : पीजी मेडिकल पाठ्यक्रम संदर्भ नए दिशा-निर्देश जारी

नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) NMC की ओर से पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) मेडिकल पाठ्यक्रम संदर्भ नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यार्थियों को तनाव और आत्महत्या से बचाने के लिए अवकाश का प्रावधान किया गया है। साथ ही एक बार पीजी कोर्स के लिए निरीक्षण होने के बाद परीक्षा के दौरान बार-बार निरीक्षण नहीं किया जाएगा।

Google source verification

मेडिकल में 2024 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही एनएमसी NMC ने पीजी मेडिकल पाठ्यक्रम को लेकर नई मार्गदर्शिका जारी की है। अब तक पीजी कोर्स शुरू करने से पहले कॉलेजों का निरीक्षण किया जाता था। इसके बाद परीक्षाओं के दौरान कॉलेज के पास तय नियमों के अनुसार संसाधन है या नहीं, उसका भी निरीक्षण होता था। अब सभी कॉलेजों को यह भी सूचित किया गया है कि जब तक एनएमसी से मान्यता ना मिले, तब तक पीजी कोर्स शुरू नहीं कर पाएंगे।