सूरत. गोडादरा थानाक्षेत्र में दोस्तों के बीच मजाक मस्ती को लेकर हुआ विवाद बुधवार मध्यरात्रि खूनी खेल में बदल गया। आठ जनों ने पहले दो भाइयों पर चाकू-तलवार समेत अन्य घातक हथियारों से जानलेवा हमला किया। जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटा घायल हो गया। उसे स्मीमेर अस्पातल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गोडादरा स्वामीनारायण सोसायटी निवासी दीनू सपकाले,परवत गांव निवासी शैलेष नायका, गोडादरा प्रियंका सोसायटी निवासी अंकुश भोई, कलाकुंज सोसायटी निवासी पिंकेश पटेल, नीलकंठ सोसायटी निवासी शिव डोढरे, गिरनारी व दो अन्य युवकों ने मिलकर गोडादरा धीरजनगर निवासी कमलेश कुंवर (26) की हत्या कर दी और उसके भाई नीलेश कुंवर (24) को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
नीलेश देर रात ग्यारह बजे ग्यारह बजे आसपास मंदिर के सामने कलाकुंज सोसायटी में अपने मित्रों से मिलने गया था। बाहर बैठकर गपशप करते समय अपशब्द बोलने को लेकर उसका दीनू के साथ विवाद हो गया। बात बढऩे पर दीनू व उसके साथियों ने नीलेश पर चाकू,तलवार समेत अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में नीलेश घायल हो गया। वह लहूलुहान हालत में वहां से भाग कर घर पहुंचा।
उसके माता-पिता उसे उपचार के लिए स्मीमेर अस्पताल ले गए। इस बीच उसका कमलेश दीनू से बात करने के लिए कलाकुंज सोसायटी में गया। जहां दीनू व उसके साथियों के साथ उसका विवाद हुआ। दीनू व उसके साथियों ने कमलेश पर भी धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमलेश की माता की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार है, उनकी तलाश जारी है।
पुरानी रंजिश की चर्चा
सूत्रों का कहना है कि आरोपी शैलेष उर्फ लालू हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके है। कुछ आरोपी गोड़ादरा क्षेत्र में कुख्यात पच्चीस गैंग से जुड़े है। इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश होने की चर्चा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मजाक मस्ती में अपशब्द कहने को लेकर ही विवाद हुआ था।
—————————-