दरअसल, 12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस, डेंटल, आयुर्वेद और होम्योपैथी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यूजी नीट देना अनिवार्य है। 11वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी विषय पास करने वाले विद्यार्थी को ही यूजी नीट के योग्य माना जाता है। नीट का नियम लागू किए जाने के बाद एनएमसी ने इसमें कई बदलाव किए हैं। अब नीट परीक्षा की योग्यता को लेकर एक और बड़ा बदलाव किया गया है। इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर सभी को सूचित किया गया है। बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी के बिना 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी को भी 2024 की नीट परीक्षा के योग्य गिना जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों को नीट की परीक्षा देने के लिए सरकारी मान्य किसी भी बोर्ड से बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी की अतिरिक्त परीक्षा पास करनी होगी।