एनसीईआरटी की ओर से देशभर में 50वीं बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के बाल वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। क्या आप किसी प्राकृतिक पैटर्न के पीछे का गणित ढूंढ सकते हैं? शीर्षक के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कुदरत में छुपे गणित को ध्यान में रख विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस शीर्षक के अंतर्गत शाहपोर स्थित सर.जे.जे. स्कूल की फिजिक्स टीचर रूपा जयचंद्र के मार्गदर्शन में अबरार शेख और मोहम्मद अबरार ने सौर मंडल के सभी ग्रहों को ध्यान में रख प्रोजेक्ट तैयार किया है।