राम मंदिर के शुभारंभ को ध्यान में रख युवा महोत्सव का आयोजन करने का तय किया गया है। वीएनएसजीयू में 2 से 6 जनवरी तक 50वां स्वर्णिम युवा महोत्सव होने जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को वीएनएसजीयू में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें युवा महोत्सव को राममय बनाने का तय किया गया है। विद्यार्थी भारतीय संस्कृति से अवगत हो, इसलिए युवा महोत्सव में रामचंद्र, रामायण, राम मंदिर और अयोध्या के 15 से अधिक स्टॉल तैयार किए जाएंगे। साथ इसी थीम पर चित्र प्रदर्शनी और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इसके अलावा 16 से 22 जनवरी तक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रख अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का भी तय किया गया है। इस संदर्भ में लिए गए निर्णय की अधिसूचना जारी की गई है।