2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : इस विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में नजर आने वाला है राममय वातावरण

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का समय जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे देशभर से इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में सहभागी बने वैसा कार्यक्रम आयोजित किया है। वीएनएसजीयू के युवा महोत्सव में राममय वातावरण नजर आने वाला है।  

Google source verification

राम मंदिर के शुभारंभ को ध्यान में रख युवा महोत्सव का आयोजन करने का तय किया गया है। वीएनएसजीयू में 2 से 6 जनवरी तक 50वां स्वर्णिम युवा महोत्सव होने जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को वीएनएसजीयू में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें युवा महोत्सव को राममय बनाने का तय किया गया है। विद्यार्थी भारतीय संस्कृति से अवगत हो, इसलिए युवा महोत्सव में रामचंद्र, रामायण, राम मंदिर और अयोध्या के 15 से अधिक स्टॉल तैयार किए जाएंगे। साथ इसी थीम पर चित्र प्रदर्शनी और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इसके अलावा 16 से 22 जनवरी तक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रख अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का भी तय किया गया है। इस संदर्भ में लिए गए निर्णय की अधिसूचना जारी की गई है।