29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : सतरंगी हुआ आसमान

सूरत.कोरोना के दो साल बाद इस वर्ष सूरतीयों KITE FESTIVAL 2023 मकर संक्रांति वही पुराने अंदाज में जागरुकता के साथ मनाई। इस बार शनिवार को मकर संक्रांति और उसके बाद रविवार के दिन ने मजा और दोगुना कर दिया। दो दिनों तक लोगों ने जमकर पतंगबाजी की और हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया। आसमान सुबह से लेकर शाम तक रंग-बिरंगी पतंगों से आच्छादित रहा तो शाम को आतिशबाजी से रोशन दिखा। अच्छी बात यह रही कि इस बार चाइनीज तुक्कल कंदील बहुत कम दिखाई दिए।  

Google source verification

गुजराती और खासकर सूरतवासी प्रवासी मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के एक -डेढ़ महीने से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई थी। शनिवार और रविवार को हर्षोल्लास के साथ KITE FESTIVAL 2023 पतंग पर्व मनाया गया। दोनों ही दिन सूरत में लोग सुबह से शाम तक परिवारों के साथ छतों पर पहुंच गए और दिनभर पतंगबाजी की। इस दौरान छतों पर डी.जे.साउंड पर लोग झूमते नजर आए और तिल-चिक्की-उंधीयु की पार्टी का भी दौर जारी रहा। आसामान रंग-बिरंगी पतंगों से मानो सज सा गया हो, ऐसा नजारा देखने को मिला। दिनभर ए…लपेट…काइपो छे…की गूंज सुनाई दी। पतंगबाजी के बाद रात को सूरत के आसमान पर आतिशबाजी के नजारे दिखाई दिए।