29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO: शराब की हेराफेरी करते तीन गिरफ्तार, दो वांछित

2.41 लाख रुपए की शराब और वाहनों के साथ कुल 14.65 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त

Google source verification

सूरत. शहर पुलिस की प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच ने सरथाणा – गढ़पुर रोड़ पर खुले मैदान में शराब की कार्टिंग कर रहे तीन जनों को 2.41 लाख रुपए के शराब के जत्थे के साथ धर दबोचा। पुलिस ने शराब की हेराफेरी के लिए उपयोग में लिए जा रहे चार वाहन भी जब्त किए। वहीं, शराब का जत्था मंगाने वाले दो आरोपियों को वांछित घोषित किया है।

पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि शातीर बूटलेगर जमनलाल कीर और मांगीलाल कीर सरथाणा – गढ़पुर रोड स्थित खोडियार नगर सोसायटी के खुले मैदान में शराब की कार्टिंग करवा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त जगह छापा मारा तो एक टेम्पो से शराब की बोतले सोड़ा बेचने वाले टेम्पो, कार और दुपहिया वाहन की डिकी में भरी जा रही थी। पुलिस ने शराब कार्टिंग कर रहे तीन आरोपी किशन रोशन कीर, शिवराज धन्नालाल कीर और दिनेश बंसीलाल कीर को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 2.41 लाख रुपए की कीमत का शराब का जत्था तथा वाहनों को मिलाकर कुल 14.65 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त किया। वहीं, शराब मंगाने वाले जमनालाल कीर और मांगीलाल कीर को वांछित घोषित किया है।