सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दो जनवरी को पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाली आरोपी महिला रिमांड के दौरान सोमवार सुबह दीवार कूदकर फरार हो गई। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया। हालांकि रेलवे पुलिस ने महिला आरोपी को उदवाडा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड अवधी पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, थाने से फरार होने के मामले में रेलवे पुलिस ने रेणुका के खिलाफ आइपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।