टीकमगढ़. महिला सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुई पुलिस की कारवाई लगातार जारी बनी हुई हैं। बुधवार को पुलिस ने मजनू अभियान चलाकर नगर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया। यहां पर संदिग्ध अवस्था में मिले लगभग आधा दर्जन युवाओं को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची। यहां पर उनके माता-पिता को बुलाकर समझाइश देकर पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया।
महिलाओं के खिलाफ हो रही हिसंक एवं बलात्कार की घटनाओं के बाद पुलिस इस मामले में सक्रिय हो गई हैं। नगर में इस प्रकार की घटनाएं न हो एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस लगातार कारवाई कर रही हैं। विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं मुहल्लों में जाकर जहां पुलिस महिलाओं, युवतियों एवं उनके अभिभावकों को ऐसी घटनाओं के प्रति जागरूक कर रही हैं, वहीं बुधवार को पुलिस ने नगर के विभिन्न पार्कों में जाकर कारवाई की। यहां पर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवकों से पूछताछ की और उन्हें समझाइश दी।
इन पार्कों का किया निरीक्षण: बुधवार को एसडीओपी सुरेश शेजवाल, कोतवाली थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने अपने अधिनस्थ बल के साथ महिला पार्क, झिरकी बगिया के पास स्थित नक्षत्र वाटिका, राजेन्द्र पार्क एवं पुलिस लाइन स्थित डायनासोर पार्क का निरीक्षण किया। यहां पर ग्रुप बनाकर घूम रहे मजनू टाइप युवाओं को पकड़ कर पुलिस ने उनसे पूछताछत की और उनके आईडी कार्ड आदि की जांच की। इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे युवाओं को समझाइश दी कि वह किसी प्रकार की अश£ीलता या अन्य हरकतें न करें, जिससे महिलाओं को परेशानी हो।
6 युवकों को पकड़ा: विभिन्न पार्कों में संदिग्ध हालत में मिले 6 युवकों को पुलिस पकड़ कर कोतवाली पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने बताया कि इन युवकों के पास से किसी प्रकार आईडी कार्ड नही मिले थे। इसके बाद इन युवकों के माता-पिता को कोतवाली बुलाया गया और उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को समझाइश दी कि वह महिलाओं का सम्मान करें।