साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा का हिंदी ट्रेलर जारी हो चुका है। इससे कुछ दिन पहले ही Petta फिल्म का tamil और telegu trailer रिलीज किया गया था। बता दें इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी साउथ फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। मूवी में Nawazuddin Siddiqui के अलावा तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा भी अहम रोल में नजर आएंगे। Rajnikanth की ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।
बता दें हाल में रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और अब पेट्टा को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुभाराज ने किया है। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर पर आधारित है। ये 1980-90 एरा के बैकग्राउंड पर बनी है। रजनीकांत इस फिल्म में 90s के गेटअप में नजर आएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में नवाज एक विलेन की भूमिका में हैं। लोगों को Petta का ट्रेलर पसंद आ रहा है।