14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

आठवीं बोर्ड परीक्षा : पहले दिन 24 हजार 830 विद्यार्थी हुए शामिल, पहला पेपर देने के बाद उत्साहित दिखे विद्यार्थी

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8 वीं) परीक्षा जिलेभर में मंगलवार को शुरू हुई। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। परीक्षा में 97 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही। अग्रेंजी का पहला पेपर देने के बाद विद्यार्थी उत्साहित दिखे।  

Google source verification

टोक. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8 वीं) परीक्षा जिलेभर में मंगलवार को शुरू हुई। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। परीक्षा में 97 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही। परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व ही केन्द्रों के बाहर बच्चों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। परीक्षा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक हुई।

डाइट प्रधानाचार्य मीना लसारिया ने बताया कि जिले में 138 केन्द्रों पर 25253 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 24 हजार 830 ने परीक्षा दी तथा 423 अनुपस्थित रहे है। परीक्षा के लिए एक उडऩदस्ता बनाया है। परीक्षा प्रभारी जितेन्द्र जैन ने बताया कि देवली में 23, मालपुरा 21 , निवाई 24, पीपलू 12, टोडारायङ्क्षसह 14, टोंक 26 व उनियारा में 26 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ है। उन्होने बताया कि देवली, निवाई व टोंक में 1-1 परीक्षा केन्द्र निजी विद्यालय में भी बनाया गया है। परीक्षा 11 अप्रैल तक चलेगी।

11 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
पलाई , पलाई कस्बें में आठवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई, बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व राजकीय उमावि पलाई के प्रधानाचार्य व केन्द्राधिक्षक गीता मीना ने विद्यार्थी को आवश्यक जानकारी दी । परीक्षा से पूर्व सभी विद्यार्थीयों की जांच कर ही प्रवेश दिया गया ।

अंग्रेजी का पहला पेपर खत्म होने के बाद केन्द्र से बाहर आए विद्यार्थियों ने आपस में चर्चा करते हुए किसी ने पेपर सरल बताया तो किसी ने कठिन। पेपर देने के बाद विद्यार्थी उत्साहित दिखे । केन्द्राधिक्षक गीता मीना व परीक्षा प्रभारी चंदन सिंह पवार ने बताया की इस बार अभ्यर्थियों पेपर हल करने के लिए प्रश्न-पत्र बुकलेट उपलब्ध करवाई गई। बोर्ड सेन्टर पर कक्षा 8 में कुल 223 विधार्थी में से 212 उपस्थित रहे। 11 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।