साम्प्रदायिकता भड़काने वालों पर कार्रवाई की मांग
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
टोंक. देश में साम्प्रदायिकता भड़काने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पॉपूलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर के प्रतिनिधि रजिस्ट्रार प्रहलादसिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि देशभर में इन दिनों साम्प्रदायिकत सौहार्द बिगड़ा हुआ है। रैलियों में शामिल कुछ लोग सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में देश की आबोहवा बिगड़ रही है।
ऐसे में साम्प्रदायिकता भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि देश का भाइचारा बना रहे। उन्होंने बताया कि गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत कई प्रदेशों में गत दिनों ही झगड़े हुए हैं। जिन पर काबू पाया जा सकता था, लेकिन साम्प्रदायिकता भड़काने वालों पर समय पर कार्रवाई नहीं हुई। ऐेसे में झगड़े हो गए। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद आरिफ, समीर, अकरम खान, सईद, राशिद आदि शामिल थे।