30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: सचिन पायलट के विधान सभा टोंक में रालोप की हुंकार रैली 17 को, आरएलपी सुप्रिमो हनुमान बेनिवाल होंगे शामिल

टोंक विधायक व पूर्व उपमुख्य मंत्री सचिन पायलट के विधान सभा क्षेत्र में रालोप के सुप्रिमो व नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल 17 जून को टोंक में हुंकार रैली का आयोजन करेंगे।

Google source verification

टोंक. आरएलपी की बैठक रविवार को डाक बंगला में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में आरएलपी पार्टी टोंक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पार्टी से जुडे डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया कि आरएलपी सुप्रिमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की टोंक जिला मुख्यालय पर अगामी 17 जून को हुकार रैली का आयोजन प्रस्तावित है।

चौधरी ने बताया कि प्रदेश में बजऱी माफिया ,पेपर लीक, बेरोजग़ारी, किसान कर्ज माफी, अग्निपथ, टोल मुक्त, महिला अपराध आदि मुद्दों को लेकर रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जिला मुख्यालय पर हुकार रैली करेंगे। रैली के सफल आयोजन को लेकर बैठक में रालोप कार्यकत्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

इस दौरान हेमराज, बद्रीलाल जाट, भंवर ताखर, जीतराम ताखर, ख़ुशीराम अर्जुन लाल, रणवीर सिंह, दयाराम, प्रदीप गोरा, राजेश महोलिया, योजीराम रेगर, मुरारी गुर्जर, मुनीम मीना, प्रधान गिर्राज, कालू, खुशीराज, धनराज चौपड़ा, व जतीन नामा आदि मोजूद थे।