20 हजार रुपए की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक को पकड़ा
एसीबी ने की कार्रवाई
आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
टोंक. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत संवारिया के कनिष्ठ लिपिक प्रहलाद बैरवा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी की टोंक इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी एवं तीसरी किस्त पास करने की एवज में कनिष्ठ सहायक प्रहलाद बैरवा २० हजार रुपए की मांग कर रहा है।
इस पर एसीबी टोंक के एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने कोटडी थाना लाम्बाहरिसिंह निवासी व ग्राम पंचायत संवारिया के कनिष्ठ सहायक प्रहलाद बैरवा पुत्र गोपी बैरवा को परिवादी से 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उससे रुपए बरामद कर दिए। इसके बाद आरोपी से पूछताछ तथा आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है।