पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार
जंगल में मिला था वृद्ध का शव
टोंक. पचेवर थाना क्षेत्र के जंगल में मिली वृद्ध की लाश मामले में पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेशकुमार बैरवा ने बताया कि पचेवर थाना क्षेत्र में वृद्ध की 2 दिन पुरानी लाश मिली थी।
परिजनों का पता नहीं लगने पर मालपुरा मे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद मृतक के ***** के आधार पर मुस्लिम समुदाय के सहयोग से कब्रिस्तान मालपुरा में सुपुर्द खाक किया गया। इसके लिए पुलिस ने जनाजा भी निकाला। इसमें पुलिसकर्मी शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि पचेवर थाना क्षेत्र की स्याह सडक़ पर जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मालपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थाना अधिकारी राजमल कुमावत ने बताया कि कस्बे से एक किलोमीटर दूर जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है।
मृतक की उम्र करीब 70 साल तथा शव लगभग दो दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि शव के पास सफेद रंग की टी-शर्ट मिली है। व्यक्ति की मौत संभवतया भूख, प्यास या फिर गर्मी के कारण होना प्रतीत होता है। थानाधिकारी कुमावत ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।