21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए रंगोली सजा मतदान के लिए किया प्रेरित

मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए गांधी पार्क के मुख्य दरवाजे पर रंगोली सजाकर दीप जलाए गए

Google source verification

मालपुरा. मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार रात को सहायक रिर्टनिंग अधिकारी अजय कुमार आर्य, वृताधिकारी जयसिंह नाथावत, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव की मौजूदगी में गांधी पार्क के मुख्य दरवाजे पर रंगोली सजाकर दीप जलाए गए।

 


इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सहित सहायिकाओं ने रंगोली सजाकर दीपक जलाकर मतदाताओं को 29 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

 

मतदाताओं में जागरुकता पैदा करने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं, रंगोली सजाओ, मैराथन दौड़, रैलियां, महाविद्यालयों में नवीन मतदाताओं द्वारा मतदान करने की शपथ लेने सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में बीसीएमएचओ डॉ. नरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. नासिर नकवी सहित कई लोग मौजूद रहे।