29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TV न्यूज

Video:Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने मुन्नवर से पति विक्की के गुस्से की खोली पोल बोलीं- ‘कीड़ा है विकी, निकालकर फेंक दूंगी’

बिग बॉस 17 पहुंचीं अंकिता लोखंडे और उनके पति के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।सोशल मीडिया पर एक-दूसर के प्यार में डूबे दिखने वाले विकी-अंकिता छोटी-छोटी बातों पर झगड़ रहे हैं। शो में मुनव्वर और अंकिता की ठीक बन रही है। दोनों गार्डन एरिया में बात करते दिखे। विकी अंकिता से दूर थे। इस पर अंकिता ने मजाक में कहा, कीड़ा है विकी, कीड़ा। कीड़े की तरह काटता है मुझे , कितना दर्द होता है कभी-कभी मुझे।ऐसा लगता है की उसे निकाल के फेंक दूंगी।इसके बाद अंकिता विकी के गुस्से पर बोलीं कि मेरा और विकी का कभी झगड़ा हो जाए ना घर पे, तो ऐसा लगता है मत हो भगवान। मैं बर्दाश्त ही नहीं कर सकती विकी को उस टाइम पे। विकी इतना समझाता है मुझे कि लगता है बस यार ज्ञान बंद कर दे अपना। मैं थक जाती हूं कभी-कभी

Google source verification

मुंबई

image

Nov 02, 2023